Third Eye Today News

भाजपा में फिर सुलगी गुटबाजी की चिंगारी, डॉ. राजीव बिंदल के खिलाफ शिकायत से गरमाई राजनीति

Spread the love

पार्टी प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति पर फैसला होने से पहले भाजपा के अंदर फिर से गुटबाजी की चिंगारी सुलग गई है। पूर्व भाजपा विधायक रमेश धवाला और होशियार सिंह के घर पार्टी कुछ नेताओं के जुटने से हिमाचल में सियासी पारा चढ़ गया है। इधर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के खिलाफ लिखी गई एक चिट्ठी और इस पर छोटा शिमला थाने में शिकायत दर्ज होने की घटना के बाद भी पार्टी में गुटबाजी फिर सामने आई है।पूर्व मंत्री रमेश धवाला और उपचुनाव में देहरा से भाजपा के प्रत्याशी रहे होशियार सिंह के घर पर पिछले दिनों भाजपा के नेताओं की बैठकों के अलग-अलग दौर चले। इन्हें भाजपा के अंदर चल रही गुटबाजी से जोड़कर देखा जा रहा है। देहरा जिला में भाजपा मंडलों के चुनाव पर रमेश धवाला पहले ही खुलकर सवाल खड़े कर चुके हैं और समानांतर मंडल इकाई बनाने का भी प्रयास कर चुके हैं।

हालांकि, धवाला के इस तरह से मुखर होने को भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने सार्वजनिक तौर पर गंभीरता से ज्यादा नहीं लिया। वहीं, देहरा में होशियार सिंह के घर भाजपा के एक वरिष्ठ विधायक और कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री व विधायक सुधीर शर्मा का जाना भी भाजपा की डैमेज कंट्रोल की किसी अंदरूनी रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं, खुद को संसदीय क्षेत्र शिमला का पार्टी कार्यकर्ता बताने वाले दिनेश शर्मा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी एक कथित चिट्ठी भी भाजपा के आंतरिक कलह को सामने ला रही है, जिसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल पर गंभीर आरोप लगाकर उनके पद पर बने रहने से एतराज जताया गया है। इस शिकायत के खिलाफ भाजपा की ओर से पुलिस में शिकायत की गई है।

 

 

दिल्ली पहुंचे जयराम, प्रदेश सियासी समीकरणों पर करेंगे बात
इन तमाम घटनाक्रमों के बीच नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर नई दिल्ली पहुंच गए हैं। वह केंद्रीय नेताओं से प्रदेश के नए सियासी समीकरणों पर बात कर सकते हैं। हालांकि, वह डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान समारोह में शामिल होने गए हैं। बेशक उनका कार्यक्रम में जाना पहले से तय रहा हो, मगर स्वाभाविक रूप से इस पर सबकी नजरें हैं कि जयराम किससे मिलते हैं।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि इस तरह की बेनामी चिट्ठियां अगर कोई लिखे तो इसका कोई महत्व नहीं होता है। भाजपा की ओर से पुलिस में इसकी शिकायत की गई है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक