बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड के मामले, लेकिन बैंक अपनी ज़िम्मेदारी से झाड़ रही पाला, ये कहना है सोलन के व्यापारी का

सोलन। सरकार कैशलेस प्रणाली को बढ़ावा देने पर ज़ोर दे रही है। वहीं सोलन में आए दिन ऑन लाइन फ्रॉड के जरिये लोगों के खाते से पैसे ट्रांसफर किए जा रहे है। इसको लेकर न तो बैंक ज़िम्मेदारी दिखा रहा है और ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। ऐसे ही ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुये सोलन के व्यापारी विक्रांत वर्मा ने बताया कि उनका खाता सोलन मॉल रोड स्थित HDFC बैंक में है। उन्होनें किसी को भी अपना ATM पिन नंबर, UPI नंबर शेयर नहीं किया है। बावजूद इसके पिछले महीने 12 नवंबर को फ्रॉड करके किसी ने उनके खाते से 99999 रुपए की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की। विक्रांत वर्मा का कहना है कि उन्होनें पुलिस में इसकी FIR दर्ज करवा दी है और बैंक को भी बाद में सूचित किया। लेकिन अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होनें बताया कि बैंक भी इस मामले में टालमटोल कर रहा है और कोई सहयोग नहीं कर रहा है।


