ब्रिटेन के प्रधानमंत्री होंगे गणतन्त्र दिवस के मुख्यातिथि
आगामी 26 जनवरी (26 Jan 2021) को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन मुख्य अतिथि होंगे। यह जानकारी ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने दी है। दरअसल पिछले दिनों भारत की तरफ से उनको न्यौता गया था। ब्रिटिश हाई कमीशन ने बताया कि बोरिस जॉनसन ने भारत के न्यौते को स्वीकर कर लिया है और वे गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे। बता दे 27 साल के अंतराल के बाद ब्रिटेन का प्रधानमंत्री अगले महीने भारत के 70वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होगा। इससे पहले जॉन मेजर 1993 में नई दिल्ली में हुई गणतंत्र दिवस परेड में भाग ले चुके हैं। ब्रिटेन के पीएम की यह प्रस्तावित यात्रा ब्रेक्जिट के मद्देनजर माना जा रहा है कि ब्रिटेन भारत जैसी अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं के साथ व्यापार संबंध मजबूत करने की कोशिश कर रहा है।



