बेकाबू होकर खाई में गिरी कार…आर्मी जवान की मौ..त
भटेड पंचायत के अंदराल गांव में वीरवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है, जहां कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से आर्मी जवान की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार हादसा भटेड पंचायत के अंदराल गांव में पेश आया है। विकास व निखिल कार में अंदराल गांव गए थे और लौटते समय बेकाबू होकर कार 60 फीट गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को कार से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन विकास कुमार ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान विकास कुमार (24) के रूप में हुई, जो हाल ही में छुट्टी पर घर आया था। घायल युवक की पहचान निखिल कुमार (22) के रूप में हुई है, जिसे टोनी देवी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।


