बद्दी के झाड़माजरी की निजी कंपनी में आयकर विभाग की दबिश
बद्दी के झाड़माजरी स्थित एक निजी कंपनी में आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है। बुधवार सुबह ही विभाग की टीम कंपनी में पहुंची।
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी के झाड़माजरी स्थित एक निजी कंपनी में आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है। बुधवार सुबह ही विभाग की टीम कंपनी में पहुंची। यहां पर रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। गेट से किसी को अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं है। कई सालों से यह कंपनी बद्दी में स्थापित है। इसमें किस बात को लेकर दबिश दी गई है, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।