बद्दी के अकावाली में 10 झुग्गियां राख, दो बच्चियां झुलसीं
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के मोरपेन रोड पर मंगलवार देररात रत्ता नदी किनारे अकावाली गांव में करीब 10 से ज्यादा झुग्गियों में आग लग गई। आरोप है कि इसमें कुछ युवकों ने आग लगाई, इसमें एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।आग से करीब दो लाख का नुकसान हुआ है।
आग में मजदूर दिलखुश की दो बेटियां संध्या और आशा झुलस गईं, जिन्हें उपचार के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी मानपुरा श्यामलाल ने बताया कि देर रात लगी इस आग में दो बच्चियां झुलसी हैं। मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ जारी है।