फेक डिस्कवरी चैनल कर्मचारी लोगों से ठगे लाखों रुपए, पुलिस ने दबोचा तो खुली पोल
ऑनलाइन ठगी के मामले में कुल्लू पुलिस ने पर्दाफाश किया है। खुद को डिस्कवरी चैनल कर्मचारी बताकर साइबर क्राइम करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस थाना मनाली में एक शिकायतकर्ता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वो अमेजन कंपनी में मनाली में स्थित ऑफिस में डिलीवरी ब्वॉय है। करीब 20 से 25 दिन पहले एक व्यक्ति आया और उसने लैपटॉप ऑनलाइन ऑर्डर कर रखा है। डिलीवरी ब्वॉय को उसने लैपटॉप के एवज में कैश देना था, लेकिन आदमी ने कहा कि उसके पास अभी कैश नहीं है और ना ही वह कोई गूगल पे इत्यादि चलाता है। परंतु वह नेट बैंकिंग से डिलीवरी बॉय को 30000 रुपये की रकम जो लैपटॉप की एवज में दे सकता है। इस पर डिलीवरी ब्वॉय ने अपना बैंक अकाउंट उसे दे दिया। उक्त व्यक्ति ने 30000 रुपये का एक मैसेज डिलीवरी ब्वॉय के मोबाइल पर भिजवाया, जिसमें लिखा था कि 30000 रुपये आपके खाते में जमा हो गए हैं। इसके बाद आरोपी लैपटॉप लेकर चला गया।

शाम के वक़्त जब कंपनी ने हिसाब मांगा तो डिलीवरी बॉय ने सारा हिसाब किया और जब पैसे निकालने लगा तो पाया कि उसके खाते में वह पैसा आए ही नहीं थे। फिर उसने बैंक में जाकर पता किया एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की और पाया कि उसके खाते में 30000 रुपये आए नहीं है। बाद में पुलिस में रिपोर्ट कर दी। साइबर पुलिस ने जब चेक किया तो पाया कि जो मैसेज डिलीवरी ब्वॉय को पैसे का भेजा गया था वह फर्जी है और एक ऐप से नकली तैयार किया गया है।


