फर्स्ट थाईलैंड किक बाॅक्सिंग वर्ल्ड कप में चिढ़गांव की बेटियों ने हासिल किए पदक
थाईलैंड के बैंकाॅक शहर में 07 अप्रैल से 12 अप्रैल, 2025 तक आयोजित फर्स्ट थाईलैंड किक बाॅक्सिंग वर्ल्ड कप में जिला शिमला के चिढ़गांव क्षेत्र की दो बेटियों ने पदक जीत कर जिला, प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में दीक्षिता शिलाल ने सिल्वर पदक और सनिका लल्टवान ने कांस्य पदक हासिल किया है। दोनों खिलाडियों ने आज उपायुक्त अनुपम कश्यप से उनके कार्यालय में भेंट की। उपायुक्त ने इस मौके पर सनिका लल्टवान और दीक्षिता शिलाल को सम्मानित भी किया।
उपायुक्त ने कहा कि दोनों बेटियों ने केवल क्षेत्र का नाम ही रोशन नहीं किया है बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश सहित देश का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाडियों की उपलब्धियां इन्हे अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनाती हैं जोकि खेलों के माध्यम से अपनी अलग पहचान बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ हमेशा बेहतर प्रदर्शन करने के लिए खेलना चाहिए।