

वहां पहूंचते ही इसकी हालत को देखते हुए इसे कयोरोटाईन कर लिया गया व जब इसका करोना टेस्ट किया गया तो यह पोजिटिव पाया गया । प्रशासन को जैसे ही सूचना मिली तो मौके पर एस.डी.एम . नालागढ़ व डी.एस.पी. अजय कुमार पहूंचे पर पहले तो उक्त घर को कयोरोटाईन किया गया व बाद में ई.एस.आई. डिस्पेंसरी से लेकर शिव मंदिर हाउसिंग बोर्ड़ -2 तक पूरा क्षेत्र सील कर दिया गया जिसमें 60 से ज्यादा मकान आते हैं। दो दिन में लगातार दो मामले करोना पोजिटिव आने के चलते जहां प्रशासन की सांसे फूलनी शुरू हो गई है वहीं स्थानीय लोगों में भी अब करोना वायरस के प्रति डर का माहौल बना हुआ है। हाउसिंग बोर्ड़ कालोनी जो कि क्षेत्र की पॉश कोलोनी में गिनी जाती थी व इसमें इस प्रकार का मामला आने से लोग सदमे में है। हैरानी की बात है कि यह दोनों मामले पंजाब के गुरदासपुर व तलवाड़ा जाकर पोजिटिव आए है। अब यह व्यक्ति और किस-किस के संपर्क में आया है इसके बारे में प्रशासन पता लगा रहा है। जिस उद्योग में यह काम कर रहा था वहां काम करने वाले अन्य कामगारों के भी करोना सैंपल लिए जाएंगे ताकि यह सक्रमण की चेन आगे न बढ़ सके। पुष्टि करते हुए एस.पी. बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि तलवाड़ा पंजाब से सूचना मिलने के बाद उक्त घर में रहने वाले सभी लोगों को कयोरोटाईन कर दिया गया है व इसके संपर्क में आने वाले अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके साथ लगते क्षेत्र को भी सील कर दिया गया है व अगर केाई व्यक्ति इस करोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क मे ंआया है तो स्वयं इसकी जानकारी दें।
- सोलन: बाइक दुर्घटना में युवक की मौत
- बैंक मित्रों के माध्यम से भी लॉक डाउन अवधि में लोगों को घर द्वार पर दी जा रही बैंकिंग सेवाएं- उपायुक्त