प्रदेश सरकार ने 31 मार्च तक तबादलों में लगाई रोक

प्रदेश ने बड़ा फ़ैसला लेते हुये सभी सरकारी विभागों में तबादलों पर पूर्ण रोक लग गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय से गुरुवार रात जारी अधिसूचना के मुताबिक 31 मार्च 2020 तक अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादला निर्देश जारी नहीं होंगे। अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि आगामी वित्तीय वर्ष का बजट तैयार करने और वार्षिक परीक्षाओं के कारण यह फैसला लिया गया है।


