

विधायक विक्रमादित्य सिंह ने जानकारी देते हुए कहा की माँ भीमकाली के आशीर्वाद और आप सभी की दुआओं से पूर्व मुखयमन्त्री वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य में काफ़ी सुधार हैं। उन्हो ने कहा की पूर्व मुखयमन्त्री वीरभद्र सिंह की रिपोर्ट COVID-NEGATIVE आ गयी हैं।
- शिमला में भारी बारिश से धराशायी हुआ छ: मंजिला भवन,जानिए कितना हुआ नुकसान
- सोलन में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत