Third Eye Today News

पुष्प खेती का विस्तार प्रदेश सरकार की प्राथमिकता – जगत सिंह नेगी

Spread the love

राजस्व, बागवानी तथा जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश में पुष्प खेती के विस्तार व बागवानों की आय में वृद्धि करना सरकार की प्राथमिकता है। जगत सिंह नेगी आज सोलन ज़िला के कण्डाघाट उपमण्डल की ग्राम पंचायत झाजा के महोग बाग स्थित आदर्श पुष्प केन्द्र तथा गौडा स्थित फल संतति एवं प्रदर्शन उद्यान का निरीक्षण कर रहे थे।
जगत सिंह नेगी ने पुष्प आदर्श केन्द्र के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह यहां के पुष्प उत्पादकों की मांग के अनुसार फूलों के पौधे तैयार करें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को पुष्प पौधो की विभिन्न किस्में विकसित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों को आदर्श पुष्प केन्द्र महोग बाग में टिशू कलचर से विभिन्न प्रजातियों के पौधे विकसित करने के निर्देश दिए।


बागवानी मंत्री ने कहा कि सोलन ज़िला में लगभग 250 पुष्प उत्पादक पुष्प व्यवसाय से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि सोलन ज़िला में लगभग 55 हैक्टेयर भूमि पर पुष्प उत्पादन किया जा रहा है। सोलन ज़िला में लगभग 10 करोड़ रुपए का पुष्प व्यवसाय किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि सोलन ज़िला पुष्प उत्पादन (फूलों के संरक्षण) की खेती में अग्रणी है।


जगत सिंह नेगी ने कहा कि पुष्प केन्द्रों में अधिक से अधिक पुष्प खेती के अपग्रेडिड पौधे तैयार कर बागवानों तथा पुष्प खेती में उपयोग होने वाली सामग्री को बागवानों तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि गौड़ा में वर्तमान में ब्लूबेरी के पौधे तैयार किए जा रहे है और भविष्य में कीवी तथा पर्सिमन के पौधे तैयार किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नई प्रजातियों के फलों व फूलों की उपज को तैयार कर इसकी जानकारी बागवानों तक पहुंचाई जाएगी ताकि बागवानों की आय में वृद्धि की जा सके।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को गौड़ा में ड्रेगनफूट के पौधे लगाने व उत्पाद करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही ब्लूबेरी (हाई चिल्ड) किस्म के फलदार पौधे को सोलन ज़िला के चायल स्थित आदर्श पुष्प केंद्र महोबाग में इंटरड्यूस किया जाएगा।

 
जगत सिंह नेगी ने इस अवसर पर गौडा स्थित फल संतति एवं प्रदर्शन उद्यान के प्रागंण में ऐवकाडो का पौधा रोपित किया।
इस अवसर पर उद्यान विभाग की उप निदेशक डॉ. शिवाली ठाकुर, विषयवाद विशेषज्ञ दिनेश ठाकुर, देवेन्द्र अत्री, डॉ. शकुन राणा सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक