Third Eye Today News

पुलिस ने आयोग को स्टेटस रिपोर्ट देने से किया इनकार

Spread the love

कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट  भर्ती गड़बड़ी मामले में कर्मचारी चयन आयोग को स्टेटस रिपोर्ट देने से पुलिस विभाग ने इनकार कर दिया है। अब जेओए भर्ती का परीक्षा परिणाम लटक गया है। इससे परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। बुधवार को जेओए भर्ती मामले में प्रदेश कार्मिक विभाग के प्रधान सचिव प्रबोध सक्सेना की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। प्रधान सचिव ने जेओए भर्ती मामले में आयोग से जानकारी हासिल की।

इस पर आयोग के अधिकारियों ने कहा कि पोस्ट कोड 939 के तहत जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 300 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। 24 अप्रैल को इन पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें 1.18 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया, लेकिन मंडी जिला के सुंदरनगर और ऊना में एक परीक्षा केंद्र में नकल के तीन मामले सामने आए थे। इस पर आयोग ने नकल करने वाले तीनों अभ्यर्थियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाने के साथ ही उनकी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया है।


निजी संस्थान के स्टाफ पर पेपर लीक करने का आरोप भी है। आयोग इस भर्ती परीक्षा का शीघ्र परिणाम घोषित करना चाहता है, लेकिन अभी तक पुलिस विभाग से इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट नहीं मिल पाई। इस मामले में डीआईजी से भी बातचीत हुई, लेकिन पुलिस विभाग ने स्टेटस रिपोर्ट को शिमला मुख्यालय भेजने की बात कही। जब तक स्टेटस रिपोर्ट नहीं मिलती परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया जा सकता।

नकल के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए आयोग ने प्रधान सचिव के समक्ष प्रदेशभर के स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने, मोबाइल फोन जैमर लगाने और बायोमीट्रिक प्रणाली से अभ्यर्थियों की हाजिरी लगाने की व्यवस्था करने का सुझाव रखा। उधर, प्रधान सचिव ने आयोग के अधिकारियों को आश्वासन दिया कि इस मामले में शीघ्र सरकार से बात की जाएगी, ताकि तुरंत समाधान निकले।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक