पुलवामा हमले में शहीदों को याद कर राहुल ने सरकार से पूछा- हमले में जांच का क्या परिणाम निकला

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पुलवामा (Pulwama) में पिछले साल 14 फरवरी को हुए हमले की बरसी पर शहीदों को याद करते हुये मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘’आज जब हम पुलवामा हमले में हमारे 40 सीआरपीएफ शहीदों को याद कर रहे हैं तो हम हैं, तो हम पूछेते हैं- हमले से सबसे ज्यादा किसे फायदा हुआ? हमले में जांच का क्या परिणाम निकला? बीजेपी सरकार ने किसे सुरक्षा चूक के लिए जवाबदेह ठहराया है?’’
राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब देते हुए बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा, ‘क्या श्री गांधी को लगता है कि पुलवामा हमले के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार नहीं है? आप उन्हें क्लीन चिट देने पर जोर क्यों दे रहे हैं? क्या आपने भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा बालाकोट में आतंकवादियों पर की कार्रवाई को नहीं देखा? क्या आप निराश हैं कि भारत ने कठोर कार्रवाई की?’

बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले को आज एक साल पूरा हो गया है। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। पिछले एक दशक के दौरान सुरक्षाबलों पर हुआ ये सबसे बड़ा हमला था। इस मामले के पांच आरोपी अब तक मारे जा चुके हैं लेकिन मामले का मास्टरमाइंड जैश-ए- मोहम्मद का सरगना सैयद मसूद अजहरअभी भी पाकिस्तान में बैठा हुआ है।

