पिता की बीमारी के बाद भी विक्रमादित्य ने किया गंगुराम के लिए प्रचार
सिरमौर मे चल रहे उप चुनाव मे आज पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र विक्रमादित्य भी कूद गए । पच्छाद मे आज विक्रमादित्य ने तूफानी दौरे करते हुए गंगुराम मुसाफिर के लिए वोट मांगे । अपने पिता की तरह प्रचार करते हुए उन्होने सभी की नब्ज टटोलने की कोशिश की । जिसमे वो काफी हद तक कामयाब होते भी नजर आए । बजुर्ग विक्रमादित्य को अपने बीच पाकर खुश थे व वो उनसे चुनाव से ज्यादा वीरभद्र सिंह का कुशलक्षेम पुछ रहे थे । लोगों के स्नेह से उनकी आंखे कई बार नम भी हुई और थर्ड आई से बातचीत मे उन्होने कहा कि उन्हे इस बात पर गर्व है कि वो वीरभद्र सिंह की संतान है । जिन्होने अपना सारा जीवन लोगों के लिए लगा दिया । आज लोगों की दुआएं व उनकी कुल देवी का आशीर्वाद है कि उनके पिता ठीक है
सिरमौर के जिला महासचिव संजीव शर्मा (नीटू) ने बताया कि आज विक्रमादित्य ने लेउ नाना, कोटला बांगी, कड़ोली मे गंगुराम मुसाफिर के लिए वोट मांगे । जहां पर उन्हे लोगों का भारी जनसमर्थन मिला व कार्यकर्ताओं मे उनके आने से नई ऊर्जा का विकास हुआ है ।



सिरमौर के जिला महासचिव संजीव शर्मा (नीटू) ने बताया कि आज विक्रमादित्य ने लेउ नाना, कोटला बांगी, कड़ोली मे गंगुराम मुसाफिर के लिए वोट मांगे । जहां पर उन्हे लोगों का भारी जनसमर्थन मिला व कार्यकर्ताओं मे उनके आने से नई ऊर्जा का विकास हुआ है ।