पारस हेल्थ ने सोलन में नए ओपीडी सेंटर का किया उद्घाटन

Spread the love

 पारस हेल्थ, पंचकूला ने हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए सोलन के रुद्राक्ष फिजियोथेरेपी सेंटर में एक ओपीडी सेंटर का उद्घाटन किया। इस सेंटर का उद्घाटन विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपस्थिति में आज एक समारोह के दौरान किया गया।

 

इस अवसर पर उपस्थित डॉक्टरों ने कहा कि यह ओपीडी सेंटर क्षेत्र के लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि यह ओपीडी सेंटर सोलन और आसपास के इलाकों के निवासियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इससे क्षेत्र की चिकित्सा सुविधाओं में बड़ी सुधार होगा।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख डॉक्टरों में पारस हेल्थ के कैंसर विशेषज्ञ डा. चित्रेश अग्रवाल, हृदय रोग विशेषज्ञ डा. अंकुर गुप्ता, जॉइंट रिप्लेसमेंट विशेषज्ञ डा. रवि गुप्ता, कैंसर रेडिएशन विशेषज्ञ डा. परनीत सिंह, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डा. पंकज कपूर, न्यूरोलॉजिस्ट डा. दिनेश वर्मा, फेफड़े के रोग विशेषज्ञ डा. कृतरत, जनरल और लैप्रोस्कोपिक सर्जन डा. अमित, न्यूरोलॉजिस्ट डा. पार्थ बंसल, और कैंसर सर्जन डा. शुभ महिंद्रू शामिल थे। इसके अलावा, रुद्राक्ष फिजियोथेरेपी क्लिनिक के डा. अमित धवन और डा. पूजा धवन ने भी समारोह में भाग लिया और क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए इस सहयोगात्मक प्रयास का समर्थन किया।

नया ओपीडी सेंटर हृदय और छाती के रोग, कैंसर उपचार (मेडिकल, सर्जिकल और रेडिएशन), पेट व् यूरोलॉजी, मूत्र रोग और यकृत रोग, तंत्रिका तंत्र संबंधी समस्याएं और हड्डियों और जोड़ों से जुड़ी बीमारियों के इलाज जैसी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा। इस पहल का उद्देश्य रोगियों को समय पर विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराकर उनके स्वास्थ्य परिणामों में सुधार करना है।

पारस हेल्थ के सेल्स और मार्केटिंग हेड धीरज कुमार ने कहा कि सोलन में ओपीडी सेंटर की शुरुआत हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि हम हिमाचल प्रदेश के लोगों को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। हमारा विशेषज्ञों का दल जटिल स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करने और समुदाय को बेहतरीन देखभाल देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह नया सेंटर पारस हेल्थ के क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दृष्टि में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक