पायलट निकला कोरोना पॉज़िटिव, आधे रास्ते से लौटी एयर-इंडिया की फ्लाइट
दिल्ली से मॉस्को जाने वाली फ्लाइट उस समय आधे रास्ते से वापस लौटना पड़ा, जब ग्राउंड स्टाफ को पता चला कि विमान में सवार पायलटों में से एक कोरोना संक्रमित है। एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया का ए-320 विमान फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए मॉस्को जा रहा था। विमान उज्बेकिस्तान के हवाई क्षेत्र में पहुंचा था कि अधिकारियों को पता चला विमान में सवार एक पायलट कोरोनावायरस संक्रमित है।”

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह जब क्रू मेंबर की रिपोर्ट देखी जा रही थी। उस वक्त गलती से पायलट की रिपोर्ट को निगेटिव समझ लिया गया। जबकि वो कोरोना पॉजिटिव था। दो घंटे के बाद जब रिपोर्ट दोबारा देखी गई तो पता चला कि पायलट कोरोना संक्रमित है। एयरबस A-320 वापस 12 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली पहुंच गई। नियम के मुताबिक क्रू के सारे लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है। अब इस प्लाइट को सैनिटाइज किया जाएगा। अब रूस में फंसे भारतीयों को वापस लेने के लिए दूसरी फ्लाइट भेजी जाएगी।


