पानी न आने से परेशान गवाह गांव के लोग
दाड़लाघाट:(राजेश गुप्ता)ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के अंतर्गत गांव गवाह के ग्रामीण इन दिनों पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। स्थानीय लोगों में विनोद शर्मा, नथू राम, मनोहर लाल, कुलदीप शर्मा ,धर्मचंद शर्मा, चंद्रपाल शर्मा, सत्य पाल, प्यारे लाल महाजन ने बताया कि गांव गवाह के सभी लोगों को छटेरा पेयजल योजना के तहत नियमित रूप से पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है और साथ ही गांव गवाह के सभी लोगों में जल आपूर्ति का विभाजन एक बराबर मात्रा से नहीं किया गया है। जिस कारण गांव में पानी की नियमित आपूर्ति न होने की वजह से गांव के लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है और गांव गवाह के सभी लोगो के द्वारा पानी के बिल का उचित समय अवधि में भुगतान करने के उपरांत भी गांव के लोगो को पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। लोगों ने विभाग के अधिकारियो से मांग की है कि पानी की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करके गांव गवाह के लोगों को नियमित रूप से पानी की आपूर्ति की जाए। जब इस बारे कनिष्ठ अभियंता जितेंद्र धीमान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यहाँ जो पम्प ऑपरेटर है वो आजकल छुट्टी पर है,दूसरे पम्प ऑपरेटर की ड्यूटी लगाई है उसे समय सारणी का पता नही था जिस कारण समस्या आ रही थी,अब पुराना पम्प ऑपरेटर आ जायेगा व लोगों की पेयजल समस्या का समाधान हो जाएगा।


