पांवटा साहिब में पशु हत्या, हिरासत में लिए तीन
पांवटा साहिब उपमंडल के क्यारदा में पशु हत्या के आरोप में पुलिस द्वारा 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा इस मामले में अन्य कुछ आरोपी फरार बताए जा रहे हैं जिन्हें पुलिस ढूंढने का प्रयास कर रही है। इतना ही नहीं पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने पर पुलिस ने एक मुस्लिम समुदाय के युवक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला भी दर्ज किया है। बता दें कि देर रात को मुस्लिम युवकों द्वारा किसी पालतू पशु को काटा गया।
ऐसे में ग्रामीणों को लगा कि मुस्लिम युवकों द्वारा गोवंश की हत्या कर दी गई है। जिसके चलते उन्होंने पुलिस को मौके पर बुला लिया। लिहाजा सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की टीम डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह व एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन के साथ पहुँची। इतना ही नहीं हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने यहां खूब हंगामा किया।
एसडीएम ने किसी तरह मामले को शांत करवाया और पशुपालन विभाग को इसकी जानकारी दी। पशुपालन विभाग से आये डॉक्टर ने पोस्टमार्टम किया तो पता चला कि यह भैंस ही है, जिसे काटा गया है। जिसके बाद मामला कुछ हद तक शांत हुआ। हालांकि यह शांति ज्यादा देर तक ना रह सकी और जमील के बेटे नासिर ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा दिए जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
इससे पहले हिंदू संगठनों व स्थानीय लोगों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। लिहाज़ा नासिर के खिलाफ पुलिस ने यह मामला दर्ज किया तो वहीं दूसरी तरफ पशु हत्या के आरोपी जमशेद पुत्र रुलिया, अब्दुल पुत्र नासिर व सुलेमान पुत्र सगिरा को हिरासत में ले लिया। जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है।