पांवटा कैमिस्ट यूनियन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में किया एक लाख का चैक भेंट
पांवटा कैमिस्ट यूनियन द्वारा कोरोना वायरस महामारी की इस विकट परिस्थिति मे 1 लाख रुपये का चैक सीएम रिलीफ़ फंड के लिए दिया गया है। इस बारे में पांवटा कैमिस्ट यूनियन प्रधान प्रमोद गर्ग व जिला उपाध्यक्ष पंकज पुरी ने कहा कि देश के कैमिस्ट बंधुओं ने दिन रात न देखते हुए यथा संभव सेवाएँ लोगों तक जारी रखी हुई है व लोगो को घरो में व दुर्गम स्तिथि में जा कर भी दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है। जो कि सराहना का विषय है। इन्ही सेवाओ को आगे बढाते हुए पांवटा केमिस्ट यूनियन द्वारा कोविड 19 रिलिफ फंड में एक लाख की राशि विधायक सुख राम चौधरी के माध्यम से भेंट की गई है। इस मौके पर भाजपा मंडल पांवटा अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, प्रधान (पांवटा कैमिस्ट यूनियन) प्रमोद गर्ग, सचिव सतीश शर्मा, राकेश गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट सचिव संजय मेहता, पंकज पूरी (मनोनीत पार्षद व जिला उपाध्यक्ष) अजीतपाल सिंह चौधरी (मनोनीत पार्षद व प्रेस सचिव केमिस्ट अलायन्स) मौजूद रहे।

