पहाड़ी लड़के ने बनाया पंजाबी गाना, यूट्यूब पर मचा रहा धूम
पहाड़ी लड़के ने पंजाबी गाना बनाया है जो इन दिनों यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है। यह 25 वर्षीय लड़का मंडी जिला के गोहर उपमंडल के तहत आने वाले कांढी कमरूनाग गांव का रहने वाला देवरथ है। देवरथ ने बताया कि उसे पंजाबी गाने लिखने का शौक और गाने का शौक है। दो वर्ष पहले उसने लग्जरी कार पोर्श के साथ युवाओं की मौजूदा हाई-फाई लाइफ स्टाइल को लेकर यह गाना बनाया था। लेकिन इतना पैसा नहीं था कि गाने का वीडियो बना सकें या इसे रिलीज किया जा सके।इस गाने को सही मंच दिलाने का काम किया हिमाचल की म्यूजिक कंपनी कला रिकार्ड्स ने। कला रिकार्ड्स ने इस गाने को रिकॉर्ड भी करवाया और इसका वीडियो भी शूट करवाया। अब यह गाना यूट्यूब पर रिलीज किया गया है जहां पर यह काफी लोगों द्वारा देखा और पसंद किया जा रहा है। इस गाने को मशहूर पंजाबी सिंगर योर्स एचआर ने गाया है।
योर्स एचआर इससे पहले भी कला रिकार्ड्स के लिए कई गाने गा चुके हैं। योर्स एचआर ने बताया कि गाने को लेकर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इस पर बहुत से रिल्स भी बन रहे हैं।हिमाचल की म्यूजिक कंपनी कला रिकार्ड्स के संस्थापक राजा सिंह मल्होत्रा ने बताया कि उनकी कंपनी छुपी हुई प्रतिभाओं को एक मंच दिलाने की दिशा में कार्य कर रही है। जब देवरथ ने उनके समक्ष इस गाने को रखा तो कंपनी ने इसे और निखारते हुए रिलीज किया है। इसमें यूएस बेसड रैपर जे हिंद का भी साथ मिला, जिससे गाने में और ज्यादा निखार आया है। उन्होंने बताया कि यह पंजाबी और इंगलिश रैप के मिश्रण वाला एक हिप-हॉप है जिसे आजकल के युवा काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। भविष्य में कंपनी द्वारा बहुत से अन्य तरह के गाने भी रिलीज किए जाएंगे जिस पर कार्य जारी है।