परवाणू पुलिस द्वारा एक भगोड़ा आरोपी छैला से किया गिरफ्तार
पुलिस थाना परवाणू में गठित पी.ओ. सैल की टीम द्वारा भगोड़े अपराधियों की तलाश के दौरान एक भगोड़े आरोपी दीप राम पुत्र कमना राम निवासी गाँव दीद डाकखाना मोहरी तहसील ठियोग जिला शिमला हि००प्र० उम्र 48 वर्ष को जिला शिमला के छैला से गिरफ्तार किया गया जिस पर पुलिस थाना परवाणू में अभियोग संख्या 08/2026 दिनांक 10-01-2026 धारा 209,269 BNS के तहत पंजीकृत किया गया पंजीकृत किया गया I उल्लेखनीय है दिनांक 13-09-2019 की रात्रि को उपरोक्त आरोपी ने परवाणू के समीप अपनी टाटा सूमो गाड़ी को तेज रफ्तारी, लापरवाही व गलत दिशा में चलाकर एक अन्य गाड़ी को टक्कर मार दी थी जिस पर पुलिस थाना परवाणू में अभियोग संख्या 81/2019 दिनांक 14-08-2019 धारा 279,337 भा०द०स० व 185 एम०वी० एक्ट के तहत पुलिस थाना परवाणू में पंजीकृत किया गया I इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान आरोपी गिरफ्तार करके जमानत मुचलका पर रिहा किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध आरोपपत्र तैयार करके माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया था I उक्त मामले के ट्रायल/विचारण के दौरान आरोपी दीप राम को माननीय न्यायालय द्वारा बार-बार पेश होने के आदेश दिए जा रहे थे, परंतु इसके बावजूद वह न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ। परिणामस्वरूप माननीय न्यायालय द्वारा उसे भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया था । उक्त भगोड़े आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस थाना परवाणू की टीम द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे थे, किंतु आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था परंतु गुप्त सूचना एवं सतत निगरानी के आधार पर अंततः उसे दिनांक 10-01-2026 को जिला शिमला के छैला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में जांच जारी है।
![]()
