परमजीत सिंह पम्मी ने विधायक राम कुमार पर अवैध खनन करने के आरोप

Spread the love

सोलन, भाजपा नेता एवं कार्यसमिति सदस्य परमजीत सिंह पम्मी ने कांग्रेस सरकार के सीपीएस एवं विधायक राम कुमार पर अवैध खनन करने के आरोप जड़े।
उन्होंने कहा की हाल ही में गांव मालपुर तहसील नालागढ़ जिला सोलन में स्थानीय लोगो ने अवैध खनन की शिकायत प्रशासन से की जिसमें ट्रक और जेसीबी मशीन द्वारा खुले आम खनन का काम चल रहा था। उसकी वक्त पुलिस ने इस एक्टिविटी को लेकर एक्शन लिया। पम्मी ने स्थानीय जागरूक जनता का इस काम के लिए धन्यवाद भी किया।

पम्मी ने कहा की नालागढ़ और सोलन में खनन का काम कांग्रेस के मास्टरमाइंड नेता राम कुमार द्वारा चलाया जा रहा है, उन्होंने कहा की मैं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पुलिस विभाग और उद्योग विभाग से निवेदन करता हूं की अवैध खनन को लेकर सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए और किसी भी राजनीति दबाव के चलते इस खनन से जुड़े किसी भी दोषी को माफ नहीं करना चाहिए।

गौरतलब यह है की परमजीत पम्मी ने कांग्रेस नेता राम कुमार पर इस मुद्दे को लेकर सीधे आरोप लगाए है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक