पपलोल में कहलोग ने जीता कबड्डी कप,नीरज भारद्वाज ने जीते दिल


क्लब के प्रधान अरुण ठाकुर ने कहा कि नीरज भारद्वाज जी जैसे लोग समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत है और उनका जरूरतबन्द परिवार के प्रति सेवाभाव देख कर सभी गांव वासी बहुत खुश है। क्लब के सदसयों ने सभी टीमों का आभार जताया । इस आयोजन में खेमचन्द,सुनील,नीरज सहगल,विकेश,बबलू जी रेफ़री के रूप में शामिल रहे। साथ ही क्लब के सदस्य विनोद मनोज योगराज जयप्रकाश हरनाम शशि हर्ष राहुल रंजीत रामलाल मुख्यरूप से मौजूद रहे।