पति ने घरेलू कलह में पत्नी की गला काट कर की हत्या, हुआ गिरफ्तार
झारखंड की राजधानी रांची में दो बच्चों की मां की उसके ही पति के द्वारा गला काट कर हत्या (Wife Murder) कर देने से सनसनी मच गई। घटना कांके थाना क्षेत्र के सुकुरहुटु की है। देर रात हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने रविवार को आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मिन्हाज अंसारी ने अपनी पत्नी जुलेखा खातून की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी। 40 वर्षीय जुलेखा खातून के दो बच्चे हैं।
कांके थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि पारिवारिक विवाद में यह हत्या हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद करीब घंटे भर के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी मिन्हाज अंसारी हत्या करने के बाद अपने गांव में छिपा हुआ था। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि उसकी पत्नी अक्सर उसके साथ गलत व्यवहार करती थी। यह सब देख कर उसके बच्चे भी उसको कोई महत्व नहीं देते थे। जब भी वो घर पहुंचता था, उसकी पत्नी उससे लड़ाई करती थी। रोज-रोज होने वाले लड़ाई-झगड़ों से वो बहुत तंग आ चुका था इसीलिए उसने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
मिन्हाज ने बताया कि शनिवार की रात सोने से पहले उसने अपने सिरहाने तलवार रख लिया था। देर रात जब उसकी पत्नी जुलेखा खातून गहरी नींद में सो रही थी उसने तलवार निकाल कर एक ही वार से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मिन्हाज ने अपने भाई को इसकी जानकारी दी। चूंकि आरोपी हमेशा नशे में धुत रहता था इसलिए परिवारवालों ने उसकी बात को गंभीरतापूर्वक नहीं लिया, सबने इसे मजाक समझा। मगर जब उन्होंने घर पहुंच कर दरवाजा खोला तो अंदर सुलेखा खातून की खून से सनी लाश देखी। जिसके बाद उन्होंने कांके थाना को इसकी सूचना दी।