पंडोह डैम में गिरी स्कार्पियो, महिला की मौ..त,तीन घायल

Spread the love

 मंडी के पंडोह में सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया जिसमें एक स्कार्पियो गाड़ी बाखली माता मंदिर की तरफ वाली सड़क से पंडोह डैम में 50 से 60 मीटर नीचे गिर गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी लाया गया है। हादसे में एक ही परिवार के लोग हताहत हुए हैं ।

जबकि पंडोह निवासी मथुरा देवी (68) की पंडोह से अस्पताल पहुंचाते समय मौत हो गई। जिससे पूरा परिवार सदमें की चपेट में है। मिली जानकारी के अनुसार डोला राम पंडोह से अपनी मां, पत्नी और बेटी के साथ अपने ससुराल बांदल बीते कल मेहमान नवाजी पर गए थे। एक रात वहीं रूकने के बाद रविवार सुबह अपने घर के लिए निकले ही थे की बाखली माता मंदिर वाली सड़क की तरफ बड़ा नाला के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पंडोह डैम में गिर गई।

घटना सुबह करीब 10 बजे की है जिसके बाद सूचना मिलते ही पंडोह पुलिस चौकी की टीम व स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को पानी से बाहर निकाला और जोनल अस्पताल भेजा। घायल के परिजनों ने बताया कि एक महिला की मौत हो चुकी है और परिवार के बाकी लोग सुरक्षित हैं। वहीं, पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक