पंजाब में मर्डर के बाद हिमाचल में छिपे..हैप्पो गैंग के 4 अपराधी गिरफ्तार
मैक्लोडगंज पुलिस थाना की टीम ने पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुख्यात हरप्रीत हैप्पो गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पंजाब के एसएएस नगर, खरड़ पुलिस थाना सिटी में दर्ज एक हत्या के मामले में वांछित थे। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो देसी पिस्तौल, दस जिंदा कारतूस और दो मैगजीन बरामद की हैं। इसके अलावा, आरोपियों द्वारा अपराध में इस्तेमाल किया गया वाहन भी धर्मशाला से बरामद कर लिया गया है।
गुरप्रीत सिंह हत्याकांड में वांछित थे आरोपी
गिरफ्तार किए गए आरोपी 1 फरवरी, 2025 को पंजाब के एसएएस नगर, खरड़ में हुए जिम ट्रेनर गुरप्रीत सिंह की हत्या मामले में वांछित थे। वारदात के बाद से ये आरोपी फरार चल रहे थे और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहे थे। पंजाब पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कांगड़ा पुलिस ने इन अपराधियों को मैक्लोडगंज से दबोचने में सफलता हासिल की