पंजाब: कृषि बिल के विरोध में पूर्व सीएम के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे किसान ने खाया जहर, हालत नाजुक
कृषि सुधार बिल पर किसानों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। विरोध का सबसे ज्यादा असर पंजाब और हरियाणा में देखने को मिल रहा है। पंजाब के मुक्तसर में एक दिल दहला देने वाला वाक्य हुआ है। यहां पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के घर के बाहर प्रदर्शन के दौरान एक किसान ने जहर खा लिया। किसान को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बता दें कि मुक्तसर में ही प्रकाश सिंह बादल का गांव भी है। यहां उनका घर है, जिसके बाहर किसान धरना दे रहे हैं। बताया गया है कि सुबह करीब 6.30 बजे मनसा के अकालीम गांव के रहने वाले प्रीतम सिंह ने धरने के दौरान ही जहर खा लिया। उसे पहले गांव के ही सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बठिंडा रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसे मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
वहीं पीएम मोदी ने आज कृषि सुधार बिल पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि ये बिल ये विधेयक किसानों के लिए रक्षा कवच बनकर आए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों और लोगों द्वारा अब ये दुष्प्रचार किया जा रहा है कि सरकार के द्वारा किसानों को MSP का लाभ नहीं दिया जाएगा। वहीं बीजेपी की सहयोगी शिरोमणि अकाली दल की नेता और केंद्र सरकार में मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने मोदी सरकार से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, उनकी पार्टी ने बीजेपी से समर्थन वापसी पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है। हरसिमरत का यह कदम किसान बिल के विरोध में उठाया गया है क्योंकि पंजाब और हरियाणा के किसान इस बिल का पुरजोर विरोध कर रहे हैं।