पंजाबी गायक मिक्की शूटिंग के लिए पहुंचे सोलन
पंजाबी गायक मिक्की अपने नए गाने की शूटिंग करने हिमाचल के सोलन पहुंचे। इस गाने को सोलन के राहुल पांजा ने डायरेक्ट किया है और सुशील शर्मा इस गाने के डीओपी है। इस गाने के गीत और शब्द गायक मिक्की की टीम स्निपर रिकॉर्ड ने किया है। इस टीम में मीनल शर्मा भी शामिल है। स्निपर रिकॉर्ड की मालकिन कनिका इस गाने को जल्द ही लोगों के सामने प्रस्तुत करेंगी।
हर तरह के सामान की सोलन में लगी सेल, अवसर का उठाए लाभ

