नेरचौक से गिरफ्तार किए ढाबा मालिक गोलीकांड के दोनों आरोपी
जिला पुलिस ने तीन दिनों के भीतर गोलीकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गोली चलाने वाले दोनों आरोपी युवक यूपी के रहने वाले हैं। यह तीन युवक हैं जो नेरचौक में किराए के कमरे में रहते हैं और मजदूरी करते हैं। पकड़े गए आरोपियों में 20 वर्षीय आजम और 24 वर्षीय अजमल शामिल हैं। पुलिस ने इन दोनों से पिस्तौल को भी बरामद कर लिया है। घटना को अंजाम देने के बाद यह नेरचौक में ही रह रहे थे और खुलेआम घुम रहे थे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से बड़ी मुश्किल से इन आरोपियों की तलाश की और उसके बाद इनके पास पहुंचकर इन्हें धर दबोचा। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पिस्तौल को भी बरामद कर लिया गया है। इन्होंने गोली क्यों मारी, इस बात को लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी। बता दें कि इस गोलीकांड को लेकर खूब हो हल्ला हो रहा था और मंडी जिला पुलिस की किरकिरी भी हो रही थी। लेकिन पुलिस ने इस मामले में दिन रात काम करते हुए आरोपियों को ढूंढ निकाला है।