नेरचौक मेडिकल कालेज में खुलेगा पैरामेडिकल इंस्टीटयूट, छह विषयों की होगी पढ़ाई
श्रीलाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में अब पैरामेडिकल की पढ़ाई भी होगी। मेडिकल कालेज प्रशासन ने छह विषयों में इसकी पढ़ाई करवाने के लिए प्रस्ताव सरकार को भेजा है। आरंभ में आठ-आठ सीटें की मांग प्रशासन ने की है। मेडिकल कॉलेज टांडा और आइजीएमसी की तरह नेरचौक में भी पैरामेडिकल स्टाफ तैयार करने के लिए कालेज प्रशासन ने यह तैयारी की है। सरकार को भेजे प्रस्ताव ने मेडिकल कॉलेज ने रेडियोलॉजी, लैब, ओटी एनस्थिसिया, फिजियोथैरेपी, इएनटी ओडियोलाजी और ओकोमेटरी के छह विषयों में पैरामेडिकल की पढ़ाई आरंभ करवाने की तैयारी की है। कुल 48 सीटों के साथ इसको आरंभ किया जाएगा।

सरकार को भेजे गए प्रस्ताव में इन विषयों को आरंभ करने के साथ-साथ अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था करने की मांग भी रखी गई है। जानकारों की माने तो पैरामेडिकल इंस्टीच्यूट के लिए कॉलेज प्रशासन बाकायदा जमीन भी तलाश कर रहा है, ताकि जमीन मिलते ही इसके अलग से भवन की व्यवस्था हो सके। हालांकि अपना भवन बनने तक इसकी कक्षाएं कालेज के वर्तमान कैंपस में ही लगेंगी। इसके यहां आरंभ होने से कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, लाहुल के विद्यार्थियों को इसकी पढ़ाई करने के लिए भी अन्य जगहों पर नहीं जाना पड़ेगा। वहीं इनकी कक्षाएं आरंभ होने से विभिन्न विभागों को भी मदद मिलेगी।

नेरचौक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डाक्टर आरसी ठाकुर ने कहा कहना है मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल इंस्टीटयूट खोलने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। आरंभ में छह विषयों पर आठ-आठ सीटें मांगी गई है। मंजूरी मिलते ही मेडिकल कॉलेज में कक्षाएं आरंभ कर दी जाएंगी। साथ ही अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था करने का भी प्रस्ताव भेजा गया है।

