Third Eye Today News

नेरचौक में रंगे हाथों पकड़ा प्रवासी महिलाओं का चोर गिरोह, जमकर हुई धुनाई

Spread the love

मंडी जनपद के नेरचौक में एक स्थानीय महिला के पर्स से पैसे चोरी करते हुए प्रवासी महिलाओं के गिरोह को रंगे हाथों पकड़ा गया है। ये महिलाएं नंगल की रहने वाली बताई गई हैं। इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस मामले में पुलिस के पास कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।जानकारी के अनुसार वीरवार को पीपली से महिला वनिता देवी नेरचौक के लिए बस में बैठी थी। महिला की गोद में छोटा बच्चा भी था, जिसे नींद आ गई। बस में ग्रामीणों के साथ-साथ कुछ प्रवासी महिलाएं भी चढ़ गईं। बस में भीड़ बहुत होने के कारण 4 व 5 प्रवासी महिलाएं चोरी की ताक में थीं। भीड़ का लाभ उठाकर उक्त महिलाओं ने पीपली निवासी वनिता के पर्स में हाथ डालकर उसमें रखी नकदी निकालने की कोशिश की, जिसकी भनक वनिता को लग गई।

पर्स में झटका महसूस होने पर महिला ने जल्द से प्रवासी महिला का हाथ पकड़ लिया। उसके बाद उसे बस से नीचे उतारा। जिस महिला ने नकदी निकाली थी, वह नकदी वापस कर कहने लगी कि यह लो अपने पैसे और शोर न करो। इस पर वनिता ने अपने पैसे लिए और उन महिलाओं की धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

वनिता देवी ने बताया कि उसकी बहू बीमार है और पिछले 12 दिनों से मेडिकल कॉलेज में दाखिल है। उपचार और अन्य खर्च हेतु 35 हजार रुपए ले जा रही थी, लेकिन ये महिलाएं कहां से बस में चढ़ी, मुझे नहीं मालूम। जब मुझे पर्स में खिंचाव महसूस हुआ तो देखा कि एक महिला मेरे पर्स से हाथ निकाल रही थी।

 

चोरी की घटना में शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत न करने और पुलिस द्वारा कार्रवाई से हाथ पीछे खींचने पर लोगों में चर्चा है कि इस प्रकार की संदिग्ध गतिविधि में संलिप्त महिलाओं को पुलिस द्वारा इस तरह छोड़ा जाना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, जबकि महिलाओं ने वायरल वीडियो में यह बात स्वीकारी है और शिकायतकर्ता द्वारा वायरल वीडियो में पूरी घटनाक्रम को क्रमबद्ध ढंग से सुनाया जा रहा है। बावजूद इसके पुलिस द्वारा आरोपी महिलाओं पर कार्रवाई न करना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक