नेरचौक में रंगे हाथों पकड़ा प्रवासी महिलाओं का चोर गिरोह, जमकर हुई धुनाई
मंडी जनपद के नेरचौक में एक स्थानीय महिला के पर्स से पैसे चोरी करते हुए प्रवासी महिलाओं के गिरोह को रंगे हाथों पकड़ा गया है। ये महिलाएं नंगल की रहने वाली बताई गई हैं। इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस मामले में पुलिस के पास कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।जानकारी के अनुसार वीरवार को पीपली से महिला वनिता देवी नेरचौक के लिए बस में बैठी थी। महिला की गोद में छोटा बच्चा भी था, जिसे नींद आ गई। बस में ग्रामीणों के साथ-साथ कुछ प्रवासी महिलाएं भी चढ़ गईं। बस में भीड़ बहुत होने के कारण 4 व 5 प्रवासी महिलाएं चोरी की ताक में थीं। भीड़ का लाभ उठाकर उक्त महिलाओं ने पीपली निवासी वनिता के पर्स में हाथ डालकर उसमें रखी नकदी निकालने की कोशिश की, जिसकी भनक वनिता को लग गई।
पर्स में झटका महसूस होने पर महिला ने जल्द से प्रवासी महिला का हाथ पकड़ लिया। उसके बाद उसे बस से नीचे उतारा। जिस महिला ने नकदी निकाली थी, वह नकदी वापस कर कहने लगी कि यह लो अपने पैसे और शोर न करो। इस पर वनिता ने अपने पैसे लिए और उन महिलाओं की धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
वनिता देवी ने बताया कि उसकी बहू बीमार है और पिछले 12 दिनों से मेडिकल कॉलेज में दाखिल है। उपचार और अन्य खर्च हेतु 35 हजार रुपए ले जा रही थी, लेकिन ये महिलाएं कहां से बस में चढ़ी, मुझे नहीं मालूम। जब मुझे पर्स में खिंचाव महसूस हुआ तो देखा कि एक महिला मेरे पर्स से हाथ निकाल रही थी।