नूरपुर में आबकारी विभाग की कार्रवाई, 43 हजार लीटर अवैध शराब जब्त
हिमाचल के कई जिलों में इन दिनों शराब माफिया के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. आबकारी विभाग ने छापेमारी की दौरान 43 हजार लीटर अवैध शराब जब्त की है. हिमाचल के नूरपुर राजस्व जिले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. आबकारी विभाग ने छापेमारी की दौरान 43 हजार लीटर अवैध शराब जब्त की है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. आबकारी एवं कराधान आयुक्त यूनुस ने कहा कि गुरुवार को उलेहरिया-खानपुर, गंगवाल, भोगरा और मिलवान में छापेमारी के दौरान लगभग 13,000 लीटर ‘लाहन’ जब्त की गई और शुक्रवार को इसी तरह की छापेमारी में 30,000 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई और नष्ट कर दी गई.
आबकारी एवं कराधान आयुक्त यूनुस का कहना है कि राजस्व जिला नूरपुर की आबकारी टीम ने पहले दिन उलेहिरया खानपुर, गंगवाल, भोगरा और मिलवां में छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने 13,000 लीटर लाहन बरामद हुआ जिसे नष्ट कर दिया गया. कुछ दिन पहले भी नूरपुर की आबकारी विभाग ने कार्रवाई की थी. इस दौरान 30 हजार लीटर कच्ची लाहन बरामद हुई थी जिसे नष्ट कर दिया गया था. कराधान आयुक्त यूनुस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया गया है.

