Third Eye Today News

निजी होटल के बाहर मृ..त मिला ठेकेदार…मचा हड़कंप

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित एक निजी होटल के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के बनीखेत के समीप गांव उगराल में स्थित एक निजी होटल के पास का है। मृतक की पहचान 32 वर्षीय अमित वैसली पुत्र जान वैसली, निवासी गांव व डाकघर जतोग कैंट, जिला शिमला के रूप में हुई है। पुलिस ने नूरपुर से फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कराए। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर डलहौजी अस्पताल भेजा गया, जहां परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कर शव उन्हें सौंप दिया गया।

ठेकेदार के रूप में कार्यरत था अमित

पुलिस के अनुसार, अमित वैसली पिछले करीब डेढ़ महीने से उगराल स्थित निजी होटल में रह रहा था। वह एमईएस डलहौजी में ठेकेदार के रूप में कार्यरत था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बीते शुक्रवार को वह मोबाइल फोन पर बातचीत करते हुए होटल से बाहर निकला, इसी दौरान होटल के बाहर ही वह अचानक गिर पड़ा। पुलिस का अनुमान है कि युवक की मौत अत्यधिक ठंड के कारण हुई है। रातभर बाहर पड़े रहने के कारण उसका शरीर अकड़ गया था। शनिवार सुबह जब होटल कर्मियों ने युवक को बेसुध अवस्था में देखा तो अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल, पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक