नाले के पास मिला नरकंकाल, जांच में जुटी पुलिस
जिला के एक गाँव में नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जांच शुरू कर दी है। मामला जिला हमीरपुर के गलोट बली गांव का है। यह कंकाल जहां पर पड़ा मिला वहां पर एक बोरा भी पड़ा था। ये भी मालूम हो रहा है कि शायद किसी ने इस व्यक्ति को मार कर फेंका दिया था। जंगली जानवरों और कुतों ने इसे बाहर निकाला होगा।
हालांकि अब तक ये भी पुष्टि नहीं हो पाई है कि क्या ये मर्डर का मामला है या आत्महत्या का मामला है। बताया जा रहा है कि यहां साथ लगते गांव से रोशन नाम का कोई व्यक्ति 3-4 साल पहले लापता हुआ था। अभी तक नर कंकाल की पुष्टि नहीं हो पाई है कि क्या ये व्यक्ति वो ही है या कोई और। इस बात का पता फॉरेंसिक जांच के बाद ही चलेगा। इस बारे पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने कहां कि यह कंकाल जहां मिला है वे साथ लगते गांव से ही है। पुलिस टीम मौक़े पर पहुंच कर छानबीन कर रही है। लेकिन इसकी जांच फॉरेंसिक टीम ही कर पाएगी।