नालागढ़ के पीजी कॉलेज में 13 वर्ष बाद होगा तीन दिवसीय यूथ फेस्टिवल , शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर मुख्य अतिथि शिरकत कर करेंगे फेस्टिवल का शुभारंभ

Spread the love

 पीजी कॉलेज नालागढ़ में 13 वर्ष के बाद तीन दिवसीय यूथ फेस्टिवल 28 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है इस यूथ फेस्टिवल में पूरे हिमाचल प्रदेश के 50 कॉलेज के 600 से ज्यादा छात्र-छात्राएं भाग लेने वाले हैं। आपको बता दें कि यूथ फेस्टिवल में हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर मुख्य अतिथि शिरकत कर यूथ फेस्टिवल का विधिवत रूप से शुभारंभ करेंगे।

इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए पीजी कॉलेज नालागढ़ की प्रिंसिपल सपना संजय पंडित ने बताया कि लगभग 13 वर्ष बाद नालागढ़ के पीजी कॉलेज में यह यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हिमाचल प्रदेश के 50 कॉलेज के 600 से ज्यादा छात्र भाग ले रहे हैं उन्होंने कहा कि फेस्टिवल के शुभारंभ में प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर मुख्य अतिथि पहुंचेंगे और यूथ फेस्टिवल का शुभारंभ भी करेंगे उन्होंने कहा कि इस यूथ फेस्टिवल में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागी अपनी अपनी प्रतिभागी दिखाकर जहां लोगों का मनोरंजन करेंगे।

उन्होंने बताया युवा हमारे समाज का भविष्य हैं। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों से युवा दिमाग की रचनात्मकता को प्रदर्शित करने के लिए विश्वविद्यालय हर साल इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल का आयोजन करता है। हिमाचल प्रदेश इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल ग्रुप-1 सरकारी मैदान में आयोजित होने वाला है। उन्होंने कहा कॉलेज, नालागढ़ 28 सितंबर, 2023 से 30 सितंबर, 2023 तक फेस्टिवल का आयोजन होगा और पूरे हिमाचल प्रदेश से लगभग 50 कॉलेज और 600 छात्र विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

उन्होंने कहा इस फेस्टिवल में भाषण, क्ले मॉडलिंग, स्पॉट फोटोग्राफी, क्विज़, कार्टूनिंग, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, वाद-विवाद, पोस्टर मेकिंग, कोलाज मेकिंग और रंगोली आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर डीएसपी नालागढ़ से बातचीत कर ली गई है उन्होंने कहा कि यहां पर एक पुलिस की टीम हर समय उपलब्ध रहेगी ताकि कोई अप्रिय घटना घटित ना हो सके।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक