नशे के खात्मे के लिए छात्र-छात्राओं ने दिया संदेश
राजकीय प्राथमिक पाठशाला धर्जा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 2024-25 का आयोजन सरस्वती वंदना से आरम्भ किया गया। जिसकी अध्यक्षता धर्जा के समाजसेवी कमल कश्यप ने की। इस समारोह में स्कूली बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियों को प्रस्तुत किया गया जिसमें कि मुख्य रूप से प्रदेश सरकार के द्वारा मादक पदार्थ चिट्टे के विरूद्ध चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान के अंतर्गत नशामुक्त समाज बनाने का नाटक द्वारा संदेश दिया गया। इसके साथ ही स्कूली बच्चों ने अपनी सुन्दर प्रस्तुतियों में सोशल मिडिया का अत्यधिक प्रयोग से बच्चों में बढ़ते दुष्प्रभावों को सभी के समक्ष बखूबी से प्रस्तुत किया वहीं विभिन्न संगीत कलाओं का सहारा लेकर समारोह में आए अभिभावकों व वशिष्ठ अतिथियों को पहाड़ी नाटी द्वारा मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर समाजसेवी कमल कश्यप ने अपने सम्बोधन में कहा कि मेरा यह सौभाग्य है कि आज इस रूप से मुझे बच्चों को बीच सम्बोधन का सुअवसर प्राप्त हो रहा है व बच्चों को यही संदेश देना चाहूंगा कि समाज को सशक्त बनाने के लिए बच्चे ही कल का भविष्य होते हैं व हमें भरपूर प्रयास करना है कि शिक्षा ही हमारी कामयाबी की वो पहचान है जो हमें विभिन्न मंच प्रदान कर सकती है व शिक्षक हमारे वो आदर्श के आईने हैं जो हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जानें में सीढ़ी का काम करते हैं।


समारोह में स्कूल प्रशासन द्वारा स्कूल में पढ़ाई व अपनी क्लास की उपस्थित में प्रथम स्थान, खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को मैडल व मोमेन्टम द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस समारोह में हरि राम चन्देल, प्रारम्भिक खण्ड शिक्षा अधिकारी ने विशेष रूप से शिरकत की व अपने सम्बोधन में कहा कि आज की युवा पीढ़ी जिस प्रकार नशे की चपेट में आ रही है, इसमें अभिभावकों की जिम्मेदारी और भी ज्यादा बन जाती है व हम अपने बच्चों की हर गतिविधि पर नजर रखें व एक दोस्त की तरह व्यवहार करें जिससे कि उनमें अभिभावकों के प्रति प्यार व सत्कार की भावना उत्पन्न हो व वे एक सशक्त समाज की नींव रखने में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकें। अन्त में मंच संचालन कर रही स्कूल की शिक्षिका रजनी ने स्कूल के मुख्य अध्यापक सुनील कुमार को आमन्त्रित किया व इन्होने समारोह में आए सभी अभिभावकों, बच्चों व स्कूल के सभी शिक्षकों का इस समारोह को सफल बनाने में सहयोग के लिए धन्यवाद किया तथा कहा कि राजकीय उच्च विद्यालय व राजकीय प्राथमिक पाठशाला दोनों के समन्वय से स्कूल में नशा निवारण कमेटी का गठन किया गया है। इस समारोह में ग्राम पंचायत प्रधान नन्द राम बंसल, राजकीय उच्च विद्यालय की प्रधानाचार्या अन्जु गगुप्ता व सभी शिक्षकगण, नरेश भाटिया, बांके लाल भाटिया, जोगिन्दर बंसल, भूतपूर्व सैनिक मनीराम व स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से इस समारोह की शोभा बढ़ाई।
![]()
