ननाओं में पंचवटी वाटिका और महिला मंडल भवन लोगों को समर्पित

Spread the love

हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम  आइसोलेट - himachal assembly speaker vipin singh parmar corona positive  sohsnt

पालमपुर-  विधान सभा अध्यक्ष , विपिन सिंह परमार ने सोमवार को ग्राम पंचायत ननाओं में 6 लाख से बने महिला मंडल भवन और 5 लाख से बनी पंचवटी वाटिका का लोकार्पण किया।
ननाओं में जनसभा को संबोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वकांशी योजना जल जीवन मिशन के सफलता पूर्वक क्रियान्वयन में प्रदेश को राष्ट्र में प्रथम राज्य बनने का गौरव प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि सुलाह निर्वाचन क्षेत्र में लोगों को भरपूर पेयजल उपलब्ध करवाने के लिये जल जीवन मिशन में ही 150 करोड़ से अधिक राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने कहा कि हर घर नल से जल योजना में भी हलके के सभी घरों में निःशुल्क नल कनेक्शन दिए जा रहे हैं और इस वर्ष के अंत तक हर घर को नल सुविधा से जोड़ दिया जायेगा।
परमार ने कहा कि मनरेगा में ‘पचंवटी वाटिका ’ योजना के तहत सुलाह विधान सभा क्षेत्र में 24 वाटिकाओं का निर्माण किया जा चुका है और 12 वाटिकाओं पर कार्य जारी है। उन्होंने विकास खण्ड अधिकारी को ननाओं के मैदान के सौन्दर्यकरण के लिये प्रारूप तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने ननाओं पंचायत की सभी मांगो को प्राथमिकता पर हल करने का आश्वासन भी दिया।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक