नड्डा बनेंगे बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, 20 जनवरी को होगी ताजपोशी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने जा रहा है। 20 जनवरी को जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी होगी। बीजेपी सूत्रों का दावा है कि इसके लिए पार्टी ने तैयारी भी शुरू कर दी है। बीजेपी नड्डा के लिए एक भव्य स्तर का समारोह आयोजित करने की योजना बना रही है। जेपी नड्डा को बीजेपी का अध्यक्ष चुने जाने के लिए संगठन चुनाव की पूरी प्रक्रिया का पालन होगा। पार्टी संविधान के मुताबिक कम से कम 51 फीसदी राज्यों के चुनाव हो जाने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया जा सकता है और इसी प्रक्रिया के तहत जेपी नड्डा को पार्टी के ग्यारहवें अध्यक्ष के रूप में चुना जाएगा। बता दे नड्डा बीते लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत के बाद कार्यकारी अध्यक्ष बने थे। जून 2019 में अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद नड्डा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था।

