धर्मपुर में अवैध शराब का भंडाफोड़ : 48 बोतल देसी शराब बरामद, FIR

Spread the love

धर्मपुर थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी सन्धोल में अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में महेन्द्र सिंह, पुत्र रंचू राम, निवासी कोठुआं, तहसील सन्धोल, जिला मंडी के मकान से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई। पुलिस ने तलाशी के दौरान 48 बोतल (36,000 मि.ली.) देसी शराब, जो “ऊना नंबर-1” ब्रांड की थी, जब्त की।

यह कार्रवाई हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत की गई और आरोपी के खिलाफ थाना धर्मपुर में धारा 39 (1)(a) के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मामले में आगे की जांच जारी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि शराब की आपूर्ति कहां की जानी थी। इस कार्रवाई को क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर पुलिस की सक्रियता का परिणाम माना जा रहा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और आशा जताई है कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक