धर्मपुर: पुलिस ने जुआ खेलते 12 लोग दबोचे, मौके से नकदी व ताश के पत्ते बरामद

पुलिस थाना धर्मपुर के तहत पुलिस ने सुबाथु रोड़ स्थित मकान से जुआ खेलते 12 लोगों को धर दबोचा है। मौके से पुलिस ने ताश के पत्ते और 37 हजार 930 रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि देविन्द्र सिंह भाटिया अपने मकान में अन्य लोगों को वहां बुलाकर जुआ खेलने के कारोबार चलता है। जिसके बाद पुलिस ने मकान में छापेमारी की और जुआ खेलते लोगों को रंगे हाथ दबोचा। जुआ खेलने वाले व्यकितयों की पहचान हरि सिंह सुपुत्र चतर सिंह गांव व डाकघर धर्मपुर, भुपेन्द्र कुमार सुपुत्र दीपराम निवासी कसौली ,नवीन कुमार सुपुत्र श्याम लाल निवासी गढ़खल, अनिल कुमार सुपुत्र कर्मचन्द निवासी रौड़ी , देवेन्द्र भाटिया सुपुत्र डॉ भाटिया निवासी धर्मपुर, मनोज कुमार सुपुत्र प्रेम सिंह गांव काहणों डाकघर रौड़ी, सचिन शर्मा सुपुत्र सुरेन्द्र शर्मा गांव डगरोह पुल (क्यार), सुरज शर्मा सुपुत्र नन्दराम शर्मा निवासी डगरोह पुल , कंवर सिहं सुपुत्र देवी सिंह रडोपेंद डाकघर धर्मपुर , कुन्दन सिंह सुपुत्र चन्दर सिंह निवासी कसौली पिकनिक रिजॉर्ट तथा कमलेश कुमार उर्फ हैप्पी व राजेश कुमार को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ पुलिस थाना धर्मपुर में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।



