दिल्ली से भगवा चोला ओढ़कर लौट सकते हैं कांग्रेस के बागी, जानें पूरा मामला

Spread the love

कांग्रेस के बागी विधायक दिल्ली से भगवा चोला ओढ़कर घर लौट सकते हैं।  बागियों व निर्दलीय विधायकों के खेमे और भाजपा में इस पर मंथन चलता रहा है। इन विधायकों के भविष्य की सियासत के लिए जल्द निर्णायक कदम उठाने के संकेत हैं।राज्यसभा चुनाव में हुए बड़े घटनाक्रम के लगभग 21 दिन बाद भी बागी और निर्दलीय विधायक प्रदेश से बाहर हैं।पंचकूला, ऋषिकेश के बाद अब कई दिनों से नई दिल्ली में उनका डेरा है। अयोग्य घोषित विधायक इंद्रदत्त लखनपाल का कहना है कि कुछ ही दिनों में हिमाचल प्रदेश में वापसी कर लेंगे।नड्डा से मुलाकात भी संभव है।

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस से बगावत का झंडा बुलंद करने वाला खेमा मंगलवार दोपहर भविष्य से जुड़े बिंदुओं पर मंथन करने के लिए एक साथ बैठा। दो दौर में चली बैठकों में कई बिंदुओं पर गहन चर्चा कर सहमति बनाने की कोशिश की गई।उधर, एक अन्य अयोग्य ठहराए गए विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि पूरे जोश व उत्साह के साथ लौटने की तैयारी है। कब लौटेंगे दावे से नहीं बताया जा सकता है। भविष्य के लिए सभी विकल्प खुले हैं। चर्चा जारी है। कुछ बिंदुओं पर आपस में सहमति बनी है। जल्द खुलासा हो जाएगा।

 नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस के बागी विधायकों को भाजपा पूरा मान-सम्मान देगी।बागियों को उपचुनाव में टिकट देने पर पार्टी हाईकमान फैसला लेगा। मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान यह पूछने पर कि कांग्रेस के बागियों को टिकट देने पर भाजपा का कैडर भी तो नाराज होगा। जयराम ने कहा, भाजपा का कैडर नाराज नहीं होता, घर का मामला हम देख लेंगे। कांग्रेस के बागियों ने बड़ा कदम उठाया है। कुछ ही दिनों में हिमाचल में वापसी कर लेंगे। सभी एकजुट हैं। देर रात तक भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात संभव है। देखते हैं क्या बात होती है। इसके बाद ही सारी तस्वीर साफ हो जाएगी। पूरे जोश व उत्साह के साथ लौटने की तैयारी है। कब लौटेंगे दावे से नहीं बताया जा सकता है। भविष्य के लिए सभी विकल्प खुले हैं। सोमवार को अयोग्य ठहराए गए और निर्दलीय सभी 9 विधायक मंथन के लिए एक साथ बैठे थे। चर्चा जारी है। कुछ बिंदुओं पर आपस में सहमति बनी है। जल्द खुलासा हो जाएगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक