दिल्ली में चढ़ा सियासी पारा, बीजेपी के विधायक अनिल झा AAP में हुए शामिल
दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को झटका लगा है. बीजेपी नेता अनिल झा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अनिल झा की पार्टी में ज्वाइनिंग कराई. साथ ही जहां एक तरफ बीजेपी के नेता आम आदमी पार्टी का हिस्सा बन गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ आप के नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
अनिल झा ने पार्टी में शामिल होने के मौके पर कहा, मेरा सौभाग्य है कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सामाजिक न्याय के लिए जो काम किए, मैं उनका और उनकी पार्टी का धन्यवाद देता हूं कि तकरीबन 1600 कच्ची कालोनियों में जहां पूर्वांचली रहते हैं, वहां की बच्चियों को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा मिल रही है. मैं 32 साल एक पार्टी में रहा हूं लेकिन अरविंद केजरीवाल जी से प्रभावित होकर आप ज्वाइन कर रहा हूं. उन्होंने इतना काम किया.
केजरीवाल ने अनिल झा का किया स्वागत
अरविंद केजरीवाल ने अनिल झा को पार्टी में शामिल करने के मौके पर कहा, अनिल झा का स्वागत करता हूं. उन्होंने पूर्वांचल समाज के लिए बड़ा काम किया. उत्तर प्रदेश और बिहार में जब हमारे भाइयों को अच्छी शिक्षा और रोजगार नहीं मिलता है तो वो दिल्ली आते हैं. वो दिल्ली में घर नहीं ले पाते हैं तो कच्ची कालोनियों में ही बस गए हैं, उनमें सबसे ज्यादा पूर्वांचल के लोग रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने उन पर सिर्फ राजनीति ही की है.
जब मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री बना तो अधिकारियों ने कहा कि वहां विकास नहीं हो सकता, कोर्ट की अड़चन है, लेकिन हमने वहां 2015 से सीवर, पानी की लाइन डाली, विकास कार्य किए, 1700 में से 1650 कालोनियों में पानी की सप्लाई पहुंचा दी है. ये सभी काम हमारी सरकार बनने के बाद हुए. वहां जमीन के रेट कम थे अब बढ़ गए हैं. साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, बीजेपी ने केवल धोखा ही दिया, पूर्वांचल का वोट लेने के लिए बीजेपी नेताओं ने कहा था कि रजिस्ट्री खोल रही है लेकिन ऐसा नहीं किया. हम उनको धोखा नहीं देते, अभी और काम करना है.
कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर क्या कहा?
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अरविंद केजरीवाल ने कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर कहा, दुर्गेश पाठक ने कहा कि पिछले कई महीनों से उन पर ईडी और आयकर की रेड डाली गई. इससे ये साबित हो गया कि बीजेपी हार चुकी है, इसलिए ईडी सीबीआई का सहारा लिया.