दिल्ली में कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती

चीन में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) के मुंबई और बिहार के बाद तीन संदिग्ध मरीज की पहचान दिल्ली में भी हुई है। ऐसे संदिग्धों के इलाज के लिए दिल्ली के राम मोनहर लोहिया हॉस्पिटल को चुना गया है। बताया जा रहा है कि तीनों मरीजों का इलाज चल रहा है और उनके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है। दिल्ली के अलावा चंडीगढ़ में भी कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मामला सामने आया है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इस वायरस के जो मरीज आ रहे हैं, उनके ब्लड सैंपल की जांच पुणे में हो रही है। सोमवार को तीन मरीज ऐडमिट हुए हैं, उनके ब्लड सैंपल जांच के लिए ले लिए गए हैं और उसे पुणे भेजा जा रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि हमारे यहां डॉक्टर व स्टाफ को इस वायरस के खिलाफ इलाज के लिए ट्रेंड हैं, एक्सपर्ट डॉक्टर व उनकी टीम इलाज में लगी हुई है।

इस बीच चीन में नोवल कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 106 हो गई है, जबकि 30 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में 4,515 मामलों की पुष्टि हुई है। चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि 976 मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और सोमवार तक कुल 6,973 लोगों के वायरस से संक्रमित होने का संदेह था। ठीक होने के बाद कुल 60 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई।


