थाना प्रभारी और ASI पर नाबालिग को पीटने का आरोप, परिजनों ने मुख्यमंत्री से की शिकायत
जिला सोलन के नालागढ़ में एक खौफनाक मामला सामने आया है। दरअसल थाना नालागढ़ प्रभारी व ASI पर 16 साल के नाबालिग कृष्णामंशु को डंडों से 3 घंटे तक पीटने का आरोप लगा है। नाबालिग के परिजनों ने दोनों कर्मचारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री व DGP को शिकायत देकर तुरंत सस्पेंड की मांग की है। परिजनो का कहना है कि बच्चे की टांगों पर गहरे जख्म हैं, जिन्हें देखकर साफ पता लग रहा है कि उसे कितनी बेहरमी से पीटा गया था।
पीड़ित बच्चे की मां रेनू शर्मा ने बताया कि कृष्णामंशु दत्तोवाल रोड पर पेट्रोल भरवाने गया था। इस दौरान पुलिस वाले आए और उसे रुकने का इशारा किया। लेकिन वह डर गया और उसने गाड़ी नहीं रोकी। वह सीधा दुकान पर आ गया। पीछा करते हुए पुलिस वाले भी दुकान पर पहुंच गए और उसे अपने साथ ले गए। थाने ले जानकर उन्होंने पिटाई करने के बाद उससे 150 चक्कर लगवाए। पीड़ित कृष्णामंशु ने बताया कि SHO ने उसे पट्टे से पीटा। जानबूझ कर दाएं पैर पर ही मारा। वहीं DSP नालागढ़ ने कहा कि मामले की शिकायत आई है। जांच जारी है और बच्चे का मेडिकल कराया गया है।



जिला सोलन के नालागढ़ में एक खौफनाक मामला सामने आया है। दरअसल थाना नालागढ़ प्रभारी व ASI पर 16 साल के नाबालिग कृष्णामंशु को डंडों से 3 घंटे तक पीटने का आरोप लगा है। नाबालिग के परिजनों ने दोनों कर्मचारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री व DGP को शिकायत देकर तुरंत सस्पेंड की मांग की है। परिजनो का कहना है कि बच्चे की टांगों पर गहरे जख्म हैं, जिन्हें देखकर साफ पता लग रहा है कि उसे कितनी बेहरमी से पीटा गया था।