तपोवन: शीतसत्र के अंतिम दिन विपक्ष का वाकआउट
शीत सत्र का तीसरा दिन कैग रिपोर्ट और राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में विपक्ष को बोलने का अवसर नहीं देने पर तपा रहा। उखड़े विपक्ष ने सदन से वाकआउट कर दिया। नेता प्रतिपक्ष के न होने पर विपिन सिंह परमार ने भाजपा विधायक दल की कमान संभाली। हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जब विशेषाधिकार के प्रयोग करने की बात कही तो विपक्ष तानाशाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर सदन से बाहर निकल गया।
वहीं, इससे पहले उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने 2021-22 की कैग रिपोर्ट को विधानसभा सदन में रखा। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इसमें कई विसंगगितयों को दर्शाया गया है। बजट के प्रावधानों के बिना कुछ अनुदानों में 18 प्रमुख शीर्षो के तहत 623.40 करोड़ का खर्च करने इसमें विशेष है।