तुर्की के सेब आयात पर प्रतिबंध लगाए केंद्र सरकार : राठौर
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच तुर्की द्वारा पाकिस्तान को सैन्य ड्रोन दिए जाने पर राजनीतिक प्रतिक्रिया तेज़ हो गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्र सरकार से तुर्की से सेब सहित सभी आयातित वस्तुओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि “सांप को दूध पिलाने से फायदा नहीं”, और तुर्की के हालिया रुख को देखते हुए भारत को अपने व्यापारिक रिश्तों पर गंभीर पुनर्विचार करना चाहिए।शिमला में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कुलदीप राठौर ने कहा कि वर्ष 2023 में जब तुर्की भूकंप से प्रभावित हुआ था, तब भारत ने “ऑपरेशन दोस्त” के तहत तुरंत मदद भेजी, जिसमें NDRF की टीमें भी शामिल थीं। इसके बावजूद, तुर्की ने हाल ही में पाकिस्तान को सैन्य ड्रोन की आपूर्ति कर भारत विरोधी रुख अपनाया है।
राठौर ने कहा कि भारत हर साल तुर्की से लगभग 1.29 लाख मीट्रिक टन सेब आयात करता है, जिसकी कीमत करीब 822 करोड़ रुपये है। इसके अलावा अवैध रूप से अफगानिस्तान के रास्ते भी सेब भारत पहुंचता है। भारत और तुर्की के बीच कुल व्यापार करीब 12 बिलियन डॉलर का है और हर साल लगभग 3.3 लाख भारतीय पर्यटक तुर्की जाते हैं। ऐसे में अब समय आ गया है कि भारत सरकार तुर्की से सभी व्यापारिक समझौते पर पुनर्विचार करे।



