तारा देवी में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 30–32 लाख की संपत्ति जलकर खाक
राजधानी शिमला के तारा देवी क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक भीषण अग्निकांड हुआ है। जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 4:30 बजे अचानक एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक तेज धमाके के साथ धुआं और लपटें उठीं और कुछ ही देर में दुकान पूरी तरह आग की चपेट में आ गई। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग मदद के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे।
स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लगभग साढ़े पांच बजे तक लगातार दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि तब तक दुकान में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो चुका था।
इस हादसे में दुकान मालिक विशाल को लगभग 30 से 32 लाख रुपये का भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। विशाल ने बताया कि दुकान में रखा सारा स्टॉक और सामान राख में तब्दील हो गया है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल है।
आग की सूचना मिलते ही कच्ची घाटी घोड़ा चोकी व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। व्यापार मंडल के अध्यक्ष मलकीत सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रशासन से भी मांग की कि पीड़ित परिवार को तुरंत उचित राहत और आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए ताकि वे अपने कारोबार को दोबारा खड़ा कर सकें।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते दमकल विभाग मौके पर नहीं पहुंचता तो आग आस-पास की अन्य दुकानों तक भी फैल सकती थी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन इस हादसे ने इलाके के कारोबारियों को गहरी चिंता में डाल दिया है।