डीसी और एसपी ने दलगांव में भूंडा महायज्ञ की तैयारियों का लिया जायजा

Spread the love

रोहड़ू क्षेत्र के दलगांव में जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में होने वाले भूंडा महायज्ञ के आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने मंदिर परिसर का दौरा किया। इस मौके पर मंदिर कमेटी द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई, ताकि महायज्ञ के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि इस महायज्ञ में लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं की उम्मीद है, और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने मंदिर कमेटी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और पुलिस विभाग के साथ मिलकर ट्रैफिक व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाएं, अग्निशमन सेवाएं और सुरक्षा के इंतजामों पर चर्चा की।

महायज्ञ के दौरान श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा विशेष ट्रैफिक योजना बनाई गई है। इसके अलावा, इस आयोजन को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने कहा कि दलगांव की जियो मैपिंग की गई है, जिस आधार पर ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और मंदिर कमेटी के सुझावों के अनुसार कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही।

डीएसपी रोहड़ू और स्थानीय एसएचओ के अनुसार, ट्रैफिक प्लान को मंदिर कमेटी के साथ समन्वय में लागू किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि है और यहां पर धार्मिक आयोजनों की परंपरा सदियों से रही है।

इस मौके पर ओएसडी कर्नल कुलदीप सिंह बांशटू, अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, एसडीएम रोहड़ू विजय वर्धन राठौर, अतिरिक्त पुलिस नवदीप सिंह, कमांडेंट होमगार्ड और फायर आर पी नेपटा, डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान, मंदिर कमेटी अध्यक्ष रघुनाथ सहित कई गणमान्य लोग और स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक