डीसी ऑफिस परिसर में लगी आग, आरएलए ब्रांच के रिकॉर्ड जलकर हुये राख़

जिला बिलासपुर के डीसी ऑफिस परिसर में बुधवार देर रात आग लग गई। इस आगजनी में आरएलए ब्रांच का महत्वपूर्ण रिकॉर्ड जलकर राख हो गई। रात करीब ढाई बजे आग लगने का पता चलने के बाद चौकीदारों ने अग्निशमन विभाग को फोन किया। अग्निशमन विभाग की टीम ने कुछ घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। वहीं इस संबंध में सिटी पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। बताया जा रहा है कि यहाँ पर रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस अथॉरिटी बिलासपुर का पुराना कार्यालय था। यहां पर तमाम किस्म के लाइसेंस से जुड़ा हुआ रिकॉर्ड रखा गया था।



